[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमान कोठारी द्वारा ‌ अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सम्मान किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमान कोठारी द्वारा ‌ अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सम्मान किया गया

चूरू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमान कोठारी द्वारा ‌ अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में कांग्रेस वरिष्ठ नेता हनुमान कोठारी द्वारा प्रसस्ती पत्र देकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया का कांग्रेस के नेताओ ने किया सम्मान। पत्र का वाचन करते हुए पूर्व प्रतिपक्ष नेता मोहम्मद हुसैन निर्बाण ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोहिया कॉलेज चूरू के प्रथम अध्यक्ष हनुमान कोठारी द्वारा प्रसस्ती पत्र भेंट करते हुए उनकी भावनाओं को आपके समक्ष रख रहा हूॅ। इस आयोजन में स्वंय उनको आना था, अचानक स्वास्थ्य कारणों से नही आना हुआ, यह जिम्मेदारी उन्होने हमें अपनी ओर से देकर कार्य करने का आग्रह किया।

प्रसस्ती पत्र में हनुमान कोठारी ने कहा कि चूरू की राजनीति में जब से रफीक मंडेलिया सक्रिय हुए, विकास की एक नई धारा प्रवाहित हुई। सरकारी सहयोग की प्रतीक्षा किये बिना, उन्होने निजि संस्थानों से विकास कार्य करवाने प्रारंभ कर दिये। चाहे भरतीया अस्पताल में उपकरण व एम्बुलेंस का मामला हो, मन्दिर-मस्जिद का जीर्णोद्वार हो, कुण्ड-तालाब खुदवाना हो, शिक्षण संस्थानों में सुविधा विस्तार का सवाल हो, सडक बनवाना हो, कही कोई आवश्यक उपकरण देना हो, ये निजि स्तर से ही कर देते है, बिना किसी हिचक के। जरूरतमदों को निजी सहयोग भी करते है।

उन्होने कहा कि मैने 60 साल की राजनीतिक सफर में विभिन्न किस्म के राजनेता देख, मगर इस किस्म का पहला यही व्यक्तित्व है। चुनावी हार जीत एक संयोग है-विभिन्न परिस्थितियों का परिणाम है, मगर 93 हजार मत देकर चूरू की जनता ने अगाढ विश्वास जताया है।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने हनुमान कोठारी का आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि आपका स्नेह ऐसे ही बना रहे।

इस अवसर पर पं.स. प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, किसान नेता आदूराम न्यौल व डॉ प्यारेलाल दानोदिया रमजान खान ने रफीक मंडेलिया का साफा व श्योल पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया। इस अवसर पर चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नारायण बालाण, हेमन्त सिहाग,विमल शर्मा, योगेश ढाका, हर्ष लाम्बा, रामरतन सिहाग, जाफर खां, हेमन्त सैनी, आदि मौजुद रहें।

Related Articles