[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-नवलगढ़ : कवि कुमार विश्वास बोल-शेखावाटी वीरों व संतों की भूमि:बलवंतपुरा में उद्घाटन समारोह में लोगों ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-नवलगढ़ : कवि कुमार विश्वास बोल-शेखावाटी वीरों व संतों की भूमि:बलवंतपुरा में उद्घाटन समारोह में लोगों ने किया सम्मान

कवि कुमार विश्वास बोल-शेखावाटी वीरों व संतों की भूमि:बलवंतपुरा में उद्घाटन समारोह में लोगों ने किया सम्मान

झुंझुनूं-नवलगढ़ : शेखावाटी वीरों व संतों की भूमि है, आने वाले समय में यहां की बेटियां भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना रोशन करेंगी। ये बात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने रविवार रात बलवंतपुरा में स्थित डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के उद्घाटन समारोह में कही। कुमार विश्वास ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे गुरू से ज्यादा गूगल पर भरोसा कर रहे है, यह भरोसा ठीक नहीं है। गुरू ही हमें सही दिशा दिखा जा सकता है। गुगल सिर्फ जानकारी दे सकता है। विश्वास ने शेखावाटी की शौर्यता और संस्कृति का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह पूरी दुनिया में शेखावाटी के सेठ छाए हुए है। उसकी तरह भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में यहां के सैनिकों ने अपनी अलग छाप छोड़ी है।

स मौके पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, नवलगढ़ विधायक सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा, डीआईजी बीएसएफ बीकानेर पुष्पेंद्रसिंह राठौड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बीईटी पीआरओ कर्नल शौकत अली, प्रसिद्ध मूर्तिकार मातूराम वर्मा, पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, विद्या विहार चेयरमैन प्रतिनिधि रोहिताश्व रणवां, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, कुरड़ाराम भास्कर लक्ष्मणगढ़, डॉ. भास्कर बी. रावल, डॉ. सतवीर चाहर, रिजनल मैनेजर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सैज्जन कुमार सिहाग, मुकुंदगढ़ चेयरमैन मनीष चौधरी, पूर्व डीईओ अमरसिंह चौधरी, नवलगढ़ वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया, प्यारेलाल ढूकिया, समसा एपीसी कमलेश तेतरवाल, डूंडलोद सरपंच हरफूल पूनियां, वीरपालसिंह शेखावत, गिरधारी इंदोरिया, राजकुमार मोरवाल, अनूप गाडिया आदि मौजूद थे।

Related Articles