[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में अन्नकूट महोत्सव मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में अन्नकूट महोत्सव मनाया

बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में अन्नकूट महोत्सव मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा 

शिमला : खेड़ा धाम आश्रम टीबा बसई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन ख्याली राम नागरमल इंदौरिया टीबा बसई के सौजन्य से किया गया।धाम के व्यवस्थापक योगी ज्योति नाथ महाराज ने बताया की अनकूट महोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विद्वान पंडित आचार्य अभिमन्यु पराशर के मार्गदर्शन में प्रातः 11:15 बजे आरंभ किया गया। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे से अंनकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस अवसर पर गोवर्धन भगवान की झांकी भी सजाई गई। अंनकूट महोत्सव में चावल, बाजरे का खिचड़ा,कढ़ी, मूंग, पापड़ एवं अनेक व्यंजन का प्रसाद दिया गया। उक्त आयोजन एस जे जे आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के सौजन्य से किया गया । इस अवसर पर उमाशंकर शर्मा कृष्ण गुर्जर चिंकू अवाना नवीन पंकज पिंटू जॉनी खुशी हिमांशु अमन पहलवान मनीष योगी आदि थे।

Related Articles