[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेशनल हाईवे की लिंक रोड तक खोदी पहाड़ी:लोग बोले-ब्लास्टिंग से सड़क में आईं दरारें, 2020 में नितिन गडकरी ने किया था उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

नेशनल हाईवे की लिंक रोड तक खोदी पहाड़ी:लोग बोले-ब्लास्टिंग से सड़क में आईं दरारें, 2020 में नितिन गडकरी ने किया था उद्घाटन

नेशनल हाईवे की लिंक रोड तक खोदी पहाड़ी:लोग बोले-ब्लास्टिंग से सड़क में आईं दरारें, 2020 में नितिन गडकरी ने किया था उद्घाटन

पिलानी : पिलानी कस्बे के पास नेशनल हाईवे 709 (एक्सटेंशन प्रोजेक्ट) के नजदीक चल रहे अवैध खनन ने हाईवे और आस्था दोनों को खतरे में डाल दिया है। खनन लीजधारकों ने बेखौफ होकर पहाड़ी को सड़क की नींव तक खोद डाला है। लगातार हो रही ब्लास्टिंग से हाईवे की लिंक रोड में दरारें आ गई हैं, जबकि पहाड़ी की चोटी पर स्थित 300 साल पुराने मंदिर की दीवारों में भी दरारें उभर आई हैं।

नगर पालिका पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में करीब सात लीजधारक खनन कर रहे हैं। ये लोग दिनभर में कई बार ब्लास्टिंग करते हैं, जिससे हाईवे और आसपास के घरों को खतरा है। शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन है।

आस्था पर संकट

मंदिर के महंत माई महाराज ने बताया कि ब्लास्टिंग से मंदिर की नींव और सीढ़ियों में दरारें आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने सूरजगढ़ एसडीएम को मौका निरीक्षण के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने मौके पर जाकर स्थिति नहीं देखी।

हाईवे को भी नुकसान

लोहारू रोड से राजगढ़ रोड तक 7.5 किमी लंबे बाईपास के नीचे की मिट्टी धंस चुकी है। एनएचएआई ने अस्थायी मरम्मत के लिए लिंक रोड के पास मिट्टी के कट्टे रखे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ब्लास्टिंग जारी रही, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

लंबे समय से चल रहा खनन

रामपुरा रोड स्थित इस पहाड़ी क्षेत्र में वर्षों से चेजा पत्थर का खनन चल रहा है। हाल ही में एक ब्लास्टिंग के दौरान हाईवे की नींव में जमाई गई रेत का बड़ा हिस्सा खदान में धंस गया।

जिम्मेदारों की सफाई

झुंझुनूं के माइनिंग इंजीनियर डॉ. सी.एल. सेन ने कहा कि वे मामले की जांच करवाकर ब्लास्टिंग बंद करवाएंगे। वहीं, एनएचएआई चूरू एक्सईएन अनुज चाहर ने बताया कि विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा और माइनिंग विभाग से रिपोर्ट मांगी जाएगी।

2020 में हुआ था लोकार्पण

गौरतलब है कि इस हाईवे प्रोजेक्ट का दिसंबर 2020 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल लोकार्पण किया था। यह 54.68 किमी लंबा दो लेन हाईवे 163.95 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था।

हाईवे की लिंक रोड के नीचे तक गहरा गड्ढा हो गया है। जिससे लोगों को हादसे का डर सता रहा है।
हाईवे की लिंक रोड के नीचे तक गहरा गड्ढा हो गया है। जिससे लोगों को हादसे का डर सता रहा है।
हाईवे को हुई क्षति को देखते हुए खाना पूर्ति के लिए मिट्टी के कट्टे भर दिए हैं।
हाईवे को हुई क्षति को देखते हुए खाना पूर्ति के लिए मिट्टी के कट्टे भर दिए हैं।
खनन के लिए रखी हुई मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली।
खनन के लिए रखी हुई मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली।
पहाड़ पर बने मंदिर के आसपास गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं।
पहाड़ पर बने मंदिर के आसपास गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं।
मामला सामने आने के बाद मिट्टे के कट्टे लिंक रोड के पास नींव में रखे जा रहे हैं।
मामला सामने आने के बाद मिट्टे के कट्टे लिंक रोड के पास नींव में रखे जा रहे हैं।

Related Articles