[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में किडनैप हुए बदमाश की जयपुर में मौत:2 गाड़ियों में आए बदमाश उठा कर ले गए थे, मारपीट की; पुलिस को देख बीच रास्ते में फेंका था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में किडनैप हुए बदमाश की जयपुर में मौत:2 गाड़ियों में आए बदमाश उठा कर ले गए थे, मारपीट की; पुलिस को देख बीच रास्ते में फेंका था

झुंझुनूं में किडनैप हुए बदमाश की जयपुर में मौत:2 गाड़ियों में आए बदमाश उठा कर ले गए थे, मारपीट की; पुलिस को देख बीच रास्ते में फेंका था

झुंझुनूं : झुंझुनूं के हार्डकोर बदमाश की इलाज के दौरान जयपुर के SMS में मौत हो गई है। 1 दिन पहले रविवार रात को आपसी रंजिश में स्थानीय मालसरिया गैंग के बदमाश उस पर हमला कर उठा ले गए थे। इसके बाद कैंपर में डाल कर बुरी तरह मारपीट की। पुलिस पीछे लगी तो उसे रास्ते में फेंक कर फरार हो गए थे। इस घटना में मालसारिया गैंग के 2 बदमाश भी मारे गए थे। उनकी कैंपर एक ट्रॉले से टकरा गई थी। इसमें दोनों की मौत गई थी।

मामला झुंझुनूं के कोतवाली थाना इलाके के चूरू बाईपास का रविवार देर रात 10 बजे का था। डेनिस की मौत SMS में मंगलवार सुबह 11:30 बजे हुई। उसके हाथ-पैर पर गंभीर अंदरूनी चोटें आई थी। कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया की मौत की सूचना मिली है। वह जयपुर में हॉस्पिटल में भर्ती था। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप जाएगा। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

4 पॉइंट्स में समझिए 2 दिन का घटनाक्रम

1. कोतवाली पुलिस के अनुसार, डेनिस रविवार को कोतवाली थाना इलाके के चूरू बाईपास पर अपनी स्कॉर्पियो में बैठा था। वह अंदर बैठे-बैठे ही यहां एक ठेले से अंडे खरीद रहा था। इसी दौरान दीपक मालसारिया गैंग के बदमाश 2 कैंपर में भरकर आए और डेनिस की स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। इसके बाद लाठी-डंडे लेकर बाहर उतरे और मौके पर मौजूद लोगों को मामले में दखल न देने की चेतावनी दी।

2. इसके बाद मारपीट करते हुए डेनिस को कैंपर में डाला और रसोड़ा गांव की ओर फरार हो गए थे। डेनिस के साथियों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो आरोपी उसे रसोड़ा गांव में फेंककर फरार हो गए थे।

3. बदमाशों के पीछे पुलिस लगी तो एक कैंपर चूड़ी अजीतगढ़ गांव के पास ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल मुकुंदगढ़ और विनोद मीणा की मौत हो गई। वहीं तीन बदमाश घायल हो गए। इनका इलाज मंडवा के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है।

4. पुलिस रसोड़ा से डेनिस को BDK हॉस्पिटल लेकर आई, यहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई।

दो कैंपर गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया की स्कॉर्पियो को पहले टक्कर मारी।
दो कैंपर गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया की स्कॉर्पियो को पहले टक्कर मारी।

एक गाइड कर रहा था दूसरे ने हमला किया

पुलिस की जांच में दीपक मलसरिया गैंग का नाम सामने आया है। इस पूरी वारदात में एक और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया का नाम भी सामने आ रहा है। जांच में सामने आया है कि मदिया ही फोन पर दीपक मालसरिया को लगातार गाइड कर रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मदिया और दीपक मालसरिया दोनों ही कई संगीन आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर डेनिस ने पीरू सिंह स्कूल में पटाखों की अस्थाई दुकान ले रखी थी। मदिया यही से डेनिस की रेकी करवा रहा था। किडनैप करने के बाद डेनिस के हाथ-पैरों पर लाठी-डंडे मारे गए थे।

टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए हिस्ट्रीशीटर डेनिस को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।
टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए हिस्ट्रीशीटर डेनिस को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।

पुरानी रंजिश में हमला

अपहरण में इस्तेमाल की गई दोनों कैंपरों में कुल 8 से 10 बदमाश शामिल थे। इनमें हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया, हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल, पोकर, हितेश मील, अजय मुख्य रूप से शामिल थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस अपहरण की वारदात के पीछे पुरानी दुश्मनी थी। बताया जाता है कि विनोद मालसरिया और पोकर की डेनिस से पुरानी रंजिश थी।

डेनिस पर 12 मुकदमे दर्ज

हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया भी जिले के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता है। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, रंगदारी, लूट और अवैध हथियार रखने समेत 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी डेनिस पर हमले हो चुके हैं।

तस्वीर डेनिस की स्कॉर्पियो की है। इसे कैंपर से टक्कर मार-मार कर डैमेज कर दिया गया था।
तस्वीर डेनिस की स्कॉर्पियो की है। इसे कैंपर से टक्कर मार-मार कर डैमेज कर दिया गया था।

Related Articles