सूरजगढ़ का हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार:संदिग्ध कैम्पर गाड़ी जब्त, शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई
सूरजगढ़ का हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार:संदिग्ध कैम्पर गाड़ी जब्त, शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर सहित दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में मंड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक बिना नंबरों की आगे-पीछे लोहे की गाटर लगी हुई कैम्पर गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार मंड्रेला थाना क्षेत्र के बजावा सुरो का गांव में पुलिस टीम गश्त के दौरान अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान कार्रवाई हुई है। इसी दौरान एक संदिग्ध बिना नंबरों की कैम्पर गाड़ी दिखाई दी, जिसके आगे-पीछे लोहे की गाटर लगी हुई थी।
पुलिस ने वाहन को रुकवाकर पूछताछ की तो उसमें सवार सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर ललित उर्फ लिता (26) निवासी स्वामी सेही व अजय (28) निवासी हरियाणा मिले। पुलिस की ओर से घूमने के कारण पूछे जाने पर दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और पूछताछ के दौरान आक्रोशित हो गए।
पुलिस ने समझाइश के बावजूद जब दोनों नहीं माने तो उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने संदिग्ध कैम्पर वाहन को भी कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया है। फिलहाल पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885610


