[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोठ से भरे ट्रक का टायर खाई में धंसा:जेसीबी की मदद से निकाला, गांव बेरासर जा रहा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मोठ से भरे ट्रक का टायर खाई में धंसा:जेसीबी की मदद से निकाला, गांव बेरासर जा रहा था

मोठ से भरे ट्रक का टायर खाई में धंसा:जेसीबी की मदद से निकाला, गांव बेरासर जा रहा था

साण्डवा : साण्डवा गांव में बेरासर सड़क मार्ग पर 25 टन मोठ से लदे ट्रक का टायर सड़क किनारे बनी खाई में धंस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि खाई लगभग दो-तीन दिन पहले ‘आपणी योजना’ के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई थी। पाइपलाइन डालने के बाद खाई को ठीक से भरा नहीं गया, जिससे वह अंदर से खोखली रह गई थी। ट्रक चालक 25 टन मोठ लेकर अपने गांव बेरासर जा रहा था। उसका ट्रक इसी खोखली खाई में फंस गया।

खाई लगभग दो-तीन दिन पहले पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई थी।
खाई लगभग दो-तीन दिन पहले पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई थी।

ट्रक चालक ने मजदूरों को बुलाकर पहले पूरे मोठ को ट्रक से खाली करवाया। इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को खाई से बाहर निकाला गया। ट्रक को बाहर निकालने के बाद उसमें दोबारा मोठ भरा गया। इस घटना से ट्रक चालक को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ।

25 टन मोठ से लदे ट्रक का टायर सड़क किनारे बनी खाई में धंस गया।25 टन मोठ से लदे ट्रक का टायर सड़क किनारे बनी खाई में धंस गया।

Related Articles