[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धोद कबड्डी टीम ने 20 ट्रॉफियों संग मनाई दिवाली:वर्षभर की जीतों का जश्न मनाते हुए की विशेष पूजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

धोद कबड्डी टीम ने 20 ट्रॉफियों संग मनाई दिवाली:वर्षभर की जीतों का जश्न मनाते हुए की विशेष पूजा

धोद कबड्डी टीम ने 20 ट्रॉफियों संग मनाई दिवाली:वर्षभर की जीतों का जश्न मनाते हुए की विशेष पूजा

धोद : धोद कबड्डी टीम ने दीपावली का पर्व अनोखे ढंग से मनाया। टीम के खिलाड़ियों ने वर्षभर में जीते गए लगभग 20 कबड्डी टूर्नामेंट की ट्राफियों के साथ विशेष पूजा-अर्चना की और दीपक जलाकर खुशियां मनाईं। यह विशेष आयोजन धोद गांव में हुआ, जहां खिलाड़ियों ने दीयों की रोशनी से ट्राफियों को सजाया। इस अवसर पर राकेश थालौड़, सुरेश मलिंडा, बबलू मीणा, महेंद्र नेहरा, प्रकाश नेहरा, विष्णु सैनी, फैजान मुगल, नरेश, महेंद्र और रोहित सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे। टीम का नेतृत्व प्रकाश मलिंडा करते हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और एकजुटता के कारण धोद टीम ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि यदि उन्हें सरकारी सुविधाएं और आवश्यक खेल संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होंगे।

Related Articles