[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल एवं चारावास ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन: चारावास में 2 पट्टे और लोयल में 5 पट्टे किये वितरित जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल एवं चारावास ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन: चारावास में 2 पट्टे और लोयल में 5 पट्टे किये वितरित जारी

लोयल एवं चारावास ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन: चारावास में 2 पट्टे और लोयल में 5 पट्टे किये वितरित जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : ग्राम पंचायत चारावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को सरपंच सुगनी देवी की अध्यक्षता तथा शिविर प्रभारी तहसीलदार कुलदीप भाटी की देखरेख में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शुभकरण चौधरी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र सिंह कुमावत, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, प्रदीप चाहर, समाजसेवी हरि सिंह मांठ और मनोज ब्यामल हांसलसर रहे।

तहसीलदार कुलदीप भाटी ने बताया कि शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा दो पट्टे जारी किए गए। 12 बीपीएल परिवारों का सर्वे, 15 श्रमिकों की आधार सीडिंग और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सात पालनहार नवीनीकरण किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने दो महिलाओं की गोद भराई, दो बच्चों के प्रवेशोत्सव और एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया।

राजस्व विभाग ने सात खातों में नाम शुद्धिकरण, 10 जन्म प्रमाण पत्र और 10 नामांतरण किए। कृषि विभाग ने तीन प्रधानमंत्री बीमा पॉलिसियां वितरित कीं, जबकि पशुपालन विभाग ने 20 मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसियां जारी कीं और ढाई सौ पशुओं का टीकाकरण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 72 लोगों की बीपी व शुगर जांच और 26 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई।

शिविर में जे.डी. शिवकुमार सैनी, ग्राम विकास अधिकारी विकास गुर्जर, गिरदावर राम सिंह, गिरदावर रामस्वरूप,एलडीसी विक्रम पायल, कैप्टन राम प्रसाद, सत्यपाल महला, बहादुर चाहर, लीलाधर भगासरा, पवन कुमार, अमर सिंह चाहर सहित कई लोग मौजूद रहे।

लोयल में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, पंचायती राज विभाग ने 5 पट्टे जारी किए

सेठ गोपाल राय हरसुखदास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोयल में गुरुवार को सरपंच महेंद्र काजला की अध्यक्षता एवं शिविर प्रभारी ओमप्रकाश सिंघल की देखरेख में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। विकास अधिकारी महेंद्र सिंह सैनी ने शिविर का निरीक्षण किया।

शिविर प्रभारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने पांच पट्टे जारी किए। 8 बीपीएल परिवारों का सर्वे, 10 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दो विवाह पंजीकरण, 40 नरेगा आवेदन, 17 व्यक्तिगत शौचालय की सीरी जारी की गई और 20 आवेदन प्राप्त हुए। विद्युत विभाग ने चार खराब मीटर बदले और दो उपभोक्ताओं की लोड संबंधित समस्या का समाधान किया। सौर ऊर्जा कनेक्शन की जानकारी भी दी गई।

पशुपालन विभाग ने तीन पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसियां दीं। चिकित्सा विभाग ने 24 गर्भवती महिलाओं की जांच की। राजस्व विभाग ने चार खातों का शुद्धिकरण, सुल्ताना से चिड़ासन सीमा तक रास्ता खुलवाया, 10 लघु सीमांत प्रमाण पत्र और 10 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए। साथ ही 50 राजस्व नक़ल और 50 जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो महिलाओं की गोद भराई की गई।

इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश तुन्दवाल, ग्राम विकास अधिकारी बलवंत कल्याण, संजय वर्मा, संयुक्त निदेशक शिवकुमार सैनी, धर्मपाल काजला, इंस्पेक्टर हरिराम काजला, डॉक्टर योगेश आर्य, सुरेंद्र काजला, प्रधानाचार्य सरोज कुमारी यादव, संदीप मेघवाल, मुकेश कल्याण, नरेश कुमार, संजय मीणा, मुकेश कुमार काजल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles