शिक्षाविद् हाजी रसूल खां अखाण ने दुनिया ए फ़ानी को कहा अलविदाशिक्षाविद् हाजी रसूल खां अखाण ने दुनिया ए फ़ानी को कहा अलविदा
आज दिन में किया सुपुर्द-ए- ख़ाक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर शिक्षाविद् हाजी रसूल खां अखाण इस दुनिया-ए-फ़ानी को अलविदा कह गए । आपका आज सुबह इंतकाल हो गया आपका जनाजा दिन में निवास स्थान आथुना मोहल्ला से पंखा सर्किल नई कब्रिस्तान ले जाया गया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने जनाजे में शिरकत की जनाजे में सर्व समाज के लोग काफी संख्या में रहे। आपका समाज के अलावा सभी समाजों में अच्छा तालमेल रहा और समाज सेवा की आप एक बेहतरीन शख्शियत के धनी थे । आपने समाज एवं अनेक संस्थानों में कार्य किया आप शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य के पद से रिटायर हुए। और समाज सेवा की। आपके निधन की खबर से शहर व समाज में एक शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में राजनेताओं व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया।