[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माली सैनी समाज का जिला स्तरीय सम्मान व स्नेह मिलन समारोह रविवार को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माली सैनी समाज का जिला स्तरीय सम्मान व स्नेह मिलन समारोह रविवार को

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

उदयपुरवाटी : माली सैनी समाज संस्था, झुंझुनूं के तत्वावधान में रविवार को गणपति रिसॉर्ट एवं मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मान व स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री ने की।

बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शास्त्री ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि होंगे – अविनाश गहलोत, कैबिनेट मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार। अध्यक्षता उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में जिला कलेक्टर (डीडवाना-कुचामन) महेंद्र सिंह खड़गावत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी (भादरा), राज्य ओबीसी आयोग सदस्य पवन मावंडिया, मुरारी सैनी (झुंझुनूं), सिंघाना प्रधान सरला सैनी, उदयपुरवाटी पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी, चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, खेतड़ी पालिकाध्यक्ष गीता सैनी, नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष राजकुमार सैनी, एनएचएआई प्रबंधक अर्जुन सैनी, व सेवानिवृत्त आरएएस नानूराम सैनी शामिल रहेंगे।

समारोह में जनप्रतिनिधि, भामाशाह, अधिकारी-कर्मचारी व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजबंधुओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक में एडवोकेट मोतीलाल सैनी, जेपी सैनी, सांवरमल सैनी, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, अजय तसीड़, ताराचंद सैनी, रामलाल सैनी, श्रवण सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, सुनील तंवर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles