बाजारों में दिखने लगी त्योहारी रौनक, महिलाओं की उमड़ी भीड़
करवा चौथ : पार्लर से लेकर करवों की दुकानों तक रौनक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : करवा चौथ आते ही बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार सुबह से ही बाजारों में महिलाओं की भीड़ दिखने लगी। साड़ी, करवा, पूजा सामग्री, मेहंदी और बनाव-श्रृंगार के सामान की खरीदारी जोरों पर रही। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाकर बाजार रंगीन बना दिया। कस्बे के मुख्य बाजार, संगम बाजार नेशनल बाजार में दिनभर चहल-पहल बनी रही। शाम होते-होते बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई। महिलाएं करवा चौथ की पूजा थालियां, सजावटी करवों और सोलह श्रृंगार के सामान की खरीदारी करती नजर आईं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार करवा चौथ पर बिक्री पिछले सालों की तुलना में ज्यादा रही है।
ब्यूटी पार्लरों में उमड़ी महिलाओं की भीड़
कस्बे के ब्यूटी पार्लरों में दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रहीं। पार्लरों में महिलाएं फेशियल, मेकअप, हेयर स्टाइल और मेहंदी की विभिन्न डिजाइन करवाती नजर आई। पार्लरों ओर घरों में मेहंदी लगाने वाली महिलाएं दिनभर व्यस्त रही। युवतियां आधुनिक डिजाइनों के साथ-साथ पारंपरिक मेहंदी को भी पसंद कर रही हैं।