[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाट महासंघ ने तेजाजी बोर्ड संचालन की मांग की:डुलानिया में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- बोर्ड के लिए विशेष बजट दें सरकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

जाट महासंघ ने तेजाजी बोर्ड संचालन की मांग की:डुलानिया में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- बोर्ड के लिए विशेष बजट दें सरकार

जाट महासंघ ने तेजाजी बोर्ड संचालन की मांग की:डुलानिया में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- बोर्ड के लिए विशेष बजट दें सरकार

पिलानी : राष्ट्रीय जाट महासंघ ने डुलानिया गांव में तेजाजी बोर्ड के सुचारू संचालन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन महासंघ के जिला सचिव वैद्य सत्यनारायण पूनिया के नेतृत्व में किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव सत्यनारायण पूनिया ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 2023 में जाट समाज के उत्थान के लिए तेजाजी बोर्ड का गठन किया था। हालांकि, गठन के बाद से अब तक बोर्ड का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, जिससे समाज में रोष है।

महासंघ ने राजस्थान सरकार से तेजाजी बोर्ड को विशेष बजट आवंटित कर विधिवत रूप से संचालित करने की मांग की है। इससे जाट समाज का उत्थान सुनिश्चित हो सकेगा। इस प्रदर्शन में आनंद सांगवान, लक्ष्मण सिंह, हवासिंह पंघाल, होशियार सिंह, रामसिंह पूनियां, सज्जन सिंह, सुबेसिंह, सुदिया पंघाल, पवन कुमार, बिल्लू, महिपाल सिंह, हजारी लाल, रामकुमार और मनोहर सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।

Related Articles