[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में किसानों ने निकाली रैली:10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उचित मुआवजा देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में किसानों ने निकाली रैली:10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उचित मुआवजा देने की मांग

चिड़ावा में किसानों ने निकाली रैली:10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उचित मुआवजा देने की मांग

चिड़ावा : अखिल भारतीय किसान सभा ने शुक्रवार को चिड़ावा में किसानों की समस्याओं को लेकर एक रैली निकाली। यह रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने ज्ञापन स्वीकार किया।यह रैली कबूतर खाना बस स्टैंड से शुरू हुई और मुख्य बाजार तथा कोर्ट रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंची।

ज्ञापन में 1994 के जमुना जल समझौते को लागू करने, 765 केवी हाईटेंशन लाइन से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने और स्मार्ट मीटर की कथित लूट बंद करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। इसके अलावा, किसानों ने रबी 2022-23 के बकाया फसल मुआवजे का भुगतान, बरसात से हुए फसल नुकसान का त्वरित मुआवजा, तथा गाय के दूध का समर्थन मूल्य 60 रुपये और भैंस के लिए 100 रुपये करने की मांग की। कर्ज माफी, बेसहारा पशुओं का स्थायी समाधान और तहसील स्तर पर कृषि जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद भी अन्य प्रमुख मांगें थीं।

रैली में महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री सुनीता साईं पवार, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर, बुहाना संयोजक रणधीर ओला, मदन सिंह यादव, सुनील सोमरा, रोहितास मेघवाल, शीशराम डांगी, सुभाष गोदारा, प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह जांगिड़, राजकुमार शर्मा, जयसिंह भास्कर, मुख्तार सिंह और विनोद कुमार शर्मा सहित कई किसान नेता और ग्रामीण मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन भी किया और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles