[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में राम कथा का भव्य आयोजन: कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में राम कथा का भव्य आयोजन: कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

नवलगढ़ में राम कथा का भव्य आयोजन: कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक 

​नवलगढ़ : कस्बे में आयोजित होने वाली सार्वजनिक राम कथा का शुभारंभ गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को भव्य कलश एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। यह कथा आज, 10 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। ​कलश यात्रा से पहले नरसिंह भैरव मंदिर में मुख्य यजमान भरत मुरारका और उनकी धर्मपत्नी संतोष मुरारका ने श्रद्धापूर्वक गणपति कलश और नरसिंह भगवान का पूजन किया।

​कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल मुरारका मैरिज गार्डन पहुंची, जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजा करवाई। ​कथावाचक धर्मदास महाराज ने व्यास पीठ पर विराजमन होकर बताया कि यह कथा हिन्दू संत सनातन गौ माता प्रयागराज संकल्प के उद्देश्य से आयोजित हो रही है।

​इस अवसर पर भाजपा नेता विकेश कुलहरी ने अतिथि के रूप में शामिल होकर सभी सनातनियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा का रसपान करें।

​कलश यात्रा में समाजसेवी कैलाश चोटियां, विकेश कुलहरी, भरत मुरारका, राजू कोलसियावाला, श्रीकांत मुरारका, मुरली मनोहर चौबदार, राज चौधरी, सुनील सामरा, विशाल पंडित, प्रमोद सैन, रमेश कुमार यादव, ओमी पंडित, संतोष मुरारका, रेखा शर्मा, पूजा जांगिड, मंजू देवी, विनोद जीनागल, रंजना कंवर, टीना सैनी, पूनम शर्मा, कमला श्याकोरी देवी, ग्यारसी देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related Articles