परसरामपुरा मे कक्षा-कक्ष, लाईब्रेरी व प्रयोगशाला का लोकार्पण
परसरामपुरा मे कक्षा-कक्ष, लाईब्रेरी व प्रयोगशाला का लोकार्पण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : परसरामपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में 09 अक्टूबर 2025 को समग्र शिक्षा पीएबी 2023-24 के तहत 46.41 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो कक्षा-कक्ष, एक लाइब्रेरी एवं एक प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच करणी राम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ आत्माराम और मंडावा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय विज्ञान मेला एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों हेमंत चाहर, जावेद खान, ज्योति और पार्थ को सम्मानित किया गया।