कांशीराम को नवलगढ़ में श्रद्धांजलि
कांशीराम को नवलगढ़ में श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बहुजन समाज के महान नायक, मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर नवलगढ़ में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम रैगर समाज विकास समिति द्वारा अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया, जहाँ बहुजन समाज के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कांशीराम की जीवनी और उनके क्रांतिकारी विचारों पर प्रकाश डाला। समिति के अध्यक्ष श्री शिवदयाल जाग्रत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उनके आदर्शों और विचारों पर चलने और उन्हें अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में रैगर समाज विकास समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश डिगवाल, भूराराम माछलपुरिया, पूरणमल जागृत, रामचन्द्र सबल, माडूराम सबल, मदन लाल टैक्सी वाला, सुभाष दायमा, कर्षण डिगवाल, महावीर सबल, रमेश माछलपुरिया, किशन सबलानिया, हंसराज जागृत, मिथुन सबल, विनोद डिगवाल, नितिन सबल, शंकर लाल विजय, कुलदीप सायर माछलपुरिया, अजय, अनिल और विशाल जाजोरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।