[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर में 2 अलग-अलग घटनाओं में गौवंश घायल:बालाजी गौ सेवा समिति ने घायल का किया उपचार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर में 2 अलग-अलग घटनाओं में गौवंश घायल:बालाजी गौ सेवा समिति ने घायल का किया उपचार

तारानगर में 2 अलग-अलग घटनाओं में गौवंश घायल:बालाजी गौ सेवा समिति ने घायल का किया उपचार

तारानगर : तारानगर में दो अलग-अलग घटनाओं में गौवंश घायल हो गए। श्वानों ने बुधवार को एक बछड़े पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, गांव गोगटिया चारणान में एक निराश्रित नंदी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया।

बालाजी गौ सेवा समिति की टीम ने दोनों घायल गौवंशों का उपचार किया। आवारा श्वानों के हमले से एक छोटा गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौ सेवकों को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घायल बछड़े का तत्काल उपचार शुरू किया।

इसी क्रम में गुरुवार सुबह गांव गोगटिया चारणान में एक सांड को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सांड बुरी तरह घायल हो गया। समिति की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल सांड को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया और उसे प्राथमिक उपचार दिया।

दोनों घायल गौवंशों को बालाजी गौ सेवा समिति में लाया गया, जहां उनका आगे का उपचार किया जा रहा है। इन बचाव कार्यों में समिति के सदस्य पवन स्वामी, सुमित, नवदीप कौर, लालचंद, राम और शिव कुमार सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles