सादुलपुर बाइपास पर फर्जी रिफ्लेक्टर टेप से अवैध वसूली:परिवहन निरीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई, मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार
सादुलपुर बाइपास पर फर्जी रिफ्लेक्टर टेप से अवैध वसूली:परिवहन निरीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई, मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार

सादुलपुर : सादुलपुर थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग के नाम पर रिफ्लेक्टर टेप देने की आड़ में ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। परिवहन निरीक्षक रोबिन सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, राजगढ़ बाइपास और लसेड़ी टोल प्लाजा के पास एक गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह खुद को परिवहन विभाग से जुड़ा बताकर ट्रक चालकों से 300 रुपए की रसीद काटकर घटिया गुणवत्ता वाले रिफ्लेक्टर टेप जबरन दे रहा था। जब निरीक्षक टीम लसेड़ी टोल पर पहुंची, तो छह लोगों का एक समूह चालकों से अवैध वसूली करते पाया गया। पूछताछ में कपिल सवलिया नामक एक व्यक्ति ने खुद को जिला स्तर के अधिकारी का आदमी बताया और 7-8 दिन से रसीदें काटने की बात स्वीकार की।

यह गिरोह अब तक 1000 से अधिक ट्रक चालकों से पैसे वसूल चुका है। जो रिफ्लेक्टर टेप दिए जा रहे थे, वे न तो BIS मानकों के अनुरूप थे और न ही संबंधित नियम CMVR 104 का पालन करते थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि रिफ्लेक्टर टेप वास्तव में ऊंटगाड़ियों या छोटे वाहनों की सुरक्षा के लिए निःशुल्क दिए जाते हैं, न कि ट्रकों पर जबरन लगाने के लिए। इस धोखाधड़ी से चालकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
परिवहन निरीक्षक ने पुलिस से इन लोगों से गहन पूछताछ कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा के पास जबरन वसूली कर रहे छह लोगों में से पांच अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए।