रतनगढ़ के 3 युवक विदेश में फंसे, पासपोर्ट जब्त:8 घंटे काम और वेतन मांगने पर मारपीट, परिजनों ने MLA पुसाराम गोदारा से लगाई गुहार
रतनगढ़ के 3 युवक विदेश में फंसे, पासपोर्ट जब्त:8 घंटे काम और वेतन मांगने पर मारपीट, परिजनों ने MLA पुसाराम गोदारा से लगाई गुहार
रतनगढ़ : रतनगढ़ के तीन युवकों को विदेश में बंधक बनाए जाने और उनके पासपोर्ट जब्त करने का मामला सामने आया है। विदेश में फंसे इन युवकों ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने पहले विधायक पुसाराम गोदारा से मदद की गुहार लगाई। परिजनों ने बताया कि उन्हें भरपेट खाना भी नहीं मिल रहा है और उनकी हालत गंभीर है। इस संबंध में परिजनों ने रतनगढ़ थाने में एजेंट के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ितों के अनुसार उनसे विदेश में प्रतिदिन 15 घंटे काम करवाया जा रहा है और बदले में बहुत कम खाना दिया जा रहा है। जब उन्होंने अपने पासपोर्ट और वेतन की मांग की तो उनके साथ मारपीट भी की गई। यह स्थिति पिछले लगभग आठ महीनों से बनी हुई है।
रतनगढ़ के गांव लूंछ निवासी सुनीता, कलावती देवी और रेखा देवी द्वारा दी गई संयुक्त रिपोर्ट में बताया गया है कि लूंछ निवासी शीशपाल जाट, भगवानाराम जाट और विक्रम जाट को विदेश भेजने के नाम पर लक्ष्मणगढ़ के भागीरथ ने प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये मांगे थे। भागीरथ ने उन्हें अच्छे वेतन, छुट्टी और ओवरटाइम का झांसा दिया था। परिजनों ने फतेहपुर निवासी गणपत को कुल छह लाख रुपये का भुगतान किया था।
युवकों को विदेश गए करीब 10 महीने हो चुके हैं। शुरुआती दो महीने उन्हें वेतन मिला, लेकिन उसके बाद उनके पासपोर्ट छीन लिए गए। अब परिजन पुलिस से इन युवकों को सुरक्षित वापस लाने और एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000519


