[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, SDM कार्यालय में प्रदर्शन:कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन दिया, सर्वे और मुआवजे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, SDM कार्यालय में प्रदर्शन:कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन दिया, सर्वे और मुआवजे की मांग

बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, SDM कार्यालय में प्रदर्शन:कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन दिया, सर्वे और मुआवजे की मांग

तारानगर : चूरू जिले में बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। तारानगर उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और मुआवजे की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में हुई बारिश से किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

खेतों का सर्वे कराकर मुआवजे की मांग

ज्ञापन में सरकार से तत्काल खेतों का सर्वे करवाकर किसानों को उचित फसल नुकसान मुआवजा देने की मांग की। इसके अतिरिक्त, मूंग की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने, चना का बीज उपलब्ध कराने और सहकारी समितियों में डीएपी खाद सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। इस दौरान हरि सिंह बेनीवाल, शिवरतन, दिवाकर शर्मा, विकास बेनीवाल, शीशराम और पवन कुमार सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Related Articles