जाट समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को 5.61 लाख सौंपे:शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सहायता राशि का चेक दिया
जाट समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को 5.61 लाख सौंपे:शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सहायता राशि का चेक दिया

सरदारशहर : जाट विकास संस्थान, सरदारशहर के तत्वावधान में जाट समाज ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5.61 लाख रुपए की राशि एकत्र की। यह राशि जन सहयोग से जुटाई गई थी और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को भेंट की गई।
संस्थान में एक बैठक आयोजित कर एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें संस्थान के महामंत्री महावीर प्रसाद सहू (पटवारी, से.नि. मैनेजर बीओबी), कोषाध्यक्ष नंदराम चाहर (से.नि. मैनेजर एसबीआई), पूर्व महामंत्री रामजस चाहर, से.नि. थानाधिकारी लालचंद सारण, और कृषि मंडी अध्यक्ष व पूर्व महामंत्री इंद्राज सारण शामिल थे।
कमेटी के सदस्यों ने अमृतसर पहुंचकर दरबार साहिब, स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित एसजीपीसी मुख्यालय में सेक्रेटरी को 5.61 लाख रुपए का चेक भेंट किया। एसजीपीसी मुख्यालय ने बताया कि पंजाब में अनाज व अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुकी है, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीजल व बीज की अत्यधिक आवश्यकता है।
एसजीपीसी मुख्यालय ने जाट विकास संस्थान, सरदारशहर का आभार व्यक्त किया और कमेटी के सदस्यों का सरोपा पहनाकर स्वागत किया। जालंधर में व्यवसाय कर रहे मालसर गांव के बनवारी लाल सींवर ने कमेटी सदस्यों को एसजीपीसी मुख्यालय पहुंचाने और राशि भेंट करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कमेटी के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया। उन्होंने पाया कि त्रासदी को लगभग एक माह बीत जाने के बावजूद कुछ क्षेत्रों में अब भी पानी भरा हुआ है। इससे लोगों और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है।