[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गायों को गुड़ व चूरी खिलाकर मनाया जन्मदिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गायों को गुड़ व चूरी खिलाकर मनाया जन्मदिन

गायों को गुड़ व चूरी खिलाकर मनाया जन्मदिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : सिंघानिया ईंट उद्योग ककराना एवं महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक फर्नीचर स्टोर चौफूल्या के संचालक आनन्द सिंघानिया का अठाईसवां जन्मदिन गोलिया टैंक के पास प्रधान होटल ककराना के प्रांगण में युवाओं के सानिध्य में मंगलवार रात्रि 7: 15 बजे गायों को गुड़ व चूरी खिलाकर समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर पधारे सर्वप्रथम उदयपुरवाटी के पूर्व प्रधान व वर्तमान विधायक भगवाना राम सैनी , मूलचंद सैनी पूर्व सरपंच पौंख, पत्रकार नागर मल सैनी ककराना, भारतीय किसान संघ दीपपुरा ग्राम इकाई मंत्री जगमाल सैनी, सुरेश सैनी,ककराना सरपंच पति रविन्द्र कुमार सैनी, गुढ़ागौड़जी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास गुर्जर, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बंटी सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता भोपा लीला राम गुर्जर,सुमेर सिंह लमोड़,पंकज मीणा किशोरपुरा, जगदीश गुर्जर,बंटी किशोरपुरा, भरत सिंह कटारिया, सुखदेव मेहरा ककराना, होटल संचालक छोटे लाल सैनी नेवरी आदि अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद आनन्द सिंघानिया द्वारा केक काटा गया एवं आए हुए युवाओं द्वारा साफा व माला पहनाकर सिंघानिया का सम्मान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा पटाखे व फूलझड़ियां छोड़कर खुशी मनाई गई।

गो सेवक नरसी सैनी व विकास सैनी चंवरा के सानिध्य में हीरवाना श्रीकृष्ण गौशाला में गायों को गुड़ व चूरी खिलाया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में चंवरा,नेवरी, किशोरपुरा,ककराना, दीपपुरा,पौंख आदि गांवों के युवाओं ने सिंघानिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।अंत में सभी को अल्पाहार व चाय पान करवाया गया।

Related Articles