झुंझुनूं की वैभवी ने जीते 3 कांस्य पदक:नारी सारी गांव की रहने वाली हैं छात्रा, चेन्नई में हुई 39वीं ऑल इंडिया स्विमिंग प्रतियोगिता
झुंझुनूं की वैभवी ने जीते 3 कांस्य पदक:नारी सारी गांव की रहने वाली हैं छात्रा, चेन्नई में हुई 39वीं ऑल इंडिया स्विमिंग प्रतियोगिता

झुंझुनूं : झुंझुनूं की वैभवी ने चेन्नई में आयोजित 39वीं ऑल इंडिया आईआईटी कॉलेज स्विमिंग प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक जीते हैं। आईआईटी गुवाहाटी की वैभवी ने यह उपलब्धि 1 से 5 अक्टूबर तक चली स्पर्धा में हासिल की।
वैभवी ने तीन कांस्य पदक जीते
वैभवी ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक जीते, जिनमें 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बटरफ्लाई शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने रिले स्पर्धा में भी एक कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के 17 आईआईटी कॉलेजों के तैराकों ने भाग लिया था।
बता दें कि वैभवी झुंझुनूं के नारी सारी गांव की रहने वाली हैं। वैभवी के पिता राजस्थान पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता शीला गृहिणी हैं। वैभवी के इस प्रदर्शन पर जिले के खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।