चिड़ावा के रीको में फैक्ट्रियों तक जाने वाला रास्ता बाधित:बारिश के बाद जलभराव होने से आवागमन बंद, बाईपास वाली सड़क भी टूटी
चिड़ावा के रीको में फैक्ट्रियों तक जाने वाला रास्ता बाधित:बारिश के बाद जलभराव होने से आवागमन बंद, बाईपास वाली सड़क भी टूटी

चिड़ावा : चिड़ावा के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी F-6 से F-27 तक जाने वाला मुख्य रास्ता जलभराव के कारण बंद हो गया है। ये एक मात्र रास्ता है जो फैक्ट्रियों तक जाता है, बारिश के बाद पानी भरने से कर्मचारियों को यहां से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगभग पांच महीने पहले चिड़ावा से सिंघाना बाईपास रोड का निर्माण किया गया था। ये बाईपास फैक्ट्रियों को जाने वाली सड़क से ऊंचा बना दिया गया, जिसके कारण बरसाती पानी जमा हो रहा है। इसी जलभराव की वजह से हाल ही में बनी बाईपास वाली सड़क भी टूट गई है।
इस जलभराव की वजह से लगभग 28 फैक्ट्रियों के लिए आवागमन का एकमात्र रास्ता बाधित हो रहा है। इसके अलावा, इलाके में बीमारियों के फैलने का डर भी बढ़ गया है।
रीको के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पितराम गोयल, मोहित जांगिड़, संतोष कुमार सैनी, अमर सिंह, जीतू गोयल, पवन सैनी और समस्त रीको निवासियों ने इस स्थिति पर अपना विरोध दर्ज कराया है।