[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर मंडी हड़ताल के 7वें दिन मजदूर-किसान सभा:रोजाना 2 करोड़ का व्यापार प्रभावित, कल सांसद अमराराम सभा को करेंगे संबोधित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर मंडी हड़ताल के 7वें दिन मजदूर-किसान सभा:रोजाना 2 करोड़ का व्यापार प्रभावित, कल सांसद अमराराम सभा को करेंगे संबोधित

श्रीमाधोपुर मंडी हड़ताल के 7वें दिन मजदूर-किसान सभा:रोजाना 2 करोड़ का व्यापार प्रभावित, कल सांसद अमराराम सभा को करेंगे संबोधित

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन बुधवार को मजदूर पल्लेदारों और अखिल भारतीय किसान सभा ने संयुक्त बैठक की। ये बैठक पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूर और किसान प्रशासन की कथित हठधर्मिता के कारण आज कोई वार्ता नहीं करेंगे। उन्होंने गुरुवार को मंडी प्रांगण में एक विशाल सभा करने की घोषणा की। जिसे सीकर जिले के सांसद कामरेड अमराराम संबोधित करेंगे।

आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि प्रशासन दोपहर 2 बजे तक वार्ता के लिए तैयार होता है, तो वे बातचीत करेंगे। अन्यथा, अगले कदम की घोषणा सांसद अमराराम द्वारा की जाएगी। मजदूर और किसान इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। बुधवार की बैठक को सीटू जिला अध्यक्ष सुभाष नेहरा (नीमकाथाना), माकपा जिला इंचार्ज कामरेड ओम प्रकाश यादव, कैलाश सामोता, फूलचंद सैनी, विजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्ण सिंह कुड़ी और सुरेंद्र सैनी ने संबोधित किया।

इस मौके पर कुंभाराम, मदनलाल यादव, सांवरमल, दिलीप, केशव कुमार, तेजपाल सैनी सहित काफी संख्या में पल्लेदार मौजूद रहे। इस हड़ताल के कारण मंडी में रोजाना लगभग 2 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने पल्लेदारों पर कथित मनमानी का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू की थी। व्यापार संघ के मंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि मूंगफली के सीजन के चलते रोजाना 3200 क्विंटल मूंगफली और अन्य जिंसों की आवक होती है। इससे सरकारी राजस्व को मंडी टैक्स और जीएसटी के रूप में रोजाना लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।

Related Articles