मंत्री खर्रा जलालपुर गांव पहुंचे:एसएमएस आगजनी के मृतक पिंटू गुर्जर के परिवार से मिले, संविदा पर नौकरी का भरोसा
मंत्री खर्रा जलालपुर गांव पहुंचे:एसएमएस आगजनी के मृतक पिंटू गुर्जर के परिवार से मिले, संविदा पर नौकरी का भरोसा

सीकर : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जलालपुर में SMS अस्पताल आगजनी के मृतक पिंटू गुर्जर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। बुधवार को मंत्री खर्रा मूंडरू कस्बे की ग्राम पंचायत सीमारला जागीर के राजस्व गांव जलालपुर पहुंचे। उन्होंने पिंटू गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित की मुलाकात के दौरान मंत्री ने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।
संविदा पर नौकरी देने की मांग
परिजनों ने मंत्री से कहा कि सरकार द्वारा हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के लिए घोषित 10 लाख रुपए की सहायता राशि कम है। उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सरकार से आर्थिक सहायता बढ़ाने और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की मांग की
मंत्री खर्रा ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने मृतक के बड़े भाई को कंप्यूटर कोर्स करने के बाद संविदा पर नौकरी दिलाने का भी भरोसा दिलाया।