[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में रुके सचिन पायलट:बिहार चुनाव पर की चर्चा, SMS अस्पताल में हादसे पर बोले पायलट, जिम्मेदारी तय हो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में रुके सचिन पायलट:बिहार चुनाव पर की चर्चा, SMS अस्पताल में हादसे पर बोले पायलट, जिम्मेदारी तय हो

फतेहपुर में रुके सचिन पायलट:बिहार चुनाव पर की चर्चा, SMS अस्पताल में हादसे पर बोले पायलट, जिम्मेदारी तय हो

फतेहपुर : सचिन पायलट ने जयपुर से बीकानेर दौरे के दौरान सोमवार दोपहर को फतेहपुर के रोहलसाहबसर गांव में कांग्रेस नेता हसन खां के के.के. फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों की मौत के मामले पर चिंता व्यक्त की।

पायलट ने कहा कि SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की मौत भयंकर लापरवाही और गलतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों की जांच के बाद उन्हें सजा मिलनी चाहिए। पायलट ने कहा कि लोग भरोसे के साथ अस्पताल जाते हैं, लेकिन वहां हुई घटना दुखद है। पायलट ने कहा कि ऐसी लापरवाही, चाहे गलत दवा से मौत हो या अन्य कारण, सरकारी अस्पताल में अस्वीकार्य है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर सचिन पायलट ने कहा कि उनका पूरा गठबंधन तैयार है। उन्होंने बताया कि कल पटना में कांग्रेस और अन्य दलों की बैठक हुई थी। पायलट ने दावा किया कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और 20 साल से जो मुख्यमंत्री कभी भाजपा के साथ तो कभी आरजेडी के साथ रहे हैं, अब जनता बदलाव की सुगबुगाहट महसूस कर रही है।

जयपुर से बीकानेर जाते समय रोहलसाहबसर के हसन खां के फार्म हाउस पर पायलट का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और सांसद बिजेंद्र ओला, दातारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, विधायक मनीष यादव सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे। हसन खां, इरफान खां, अल्ताफ खां, शमशेर खां, गजेंद्र सिंह, फूलाराम और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Related Articles