SMS अग्निकांड पर बोले विधायक बालमुकुंदाचार्य:”जो दुर्घटना हुई उसका कारण कहीं न कहीं वो लोग तो नहीं”, निजी कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे धोद
SMS अग्निकांड पर बोले विधायक बालमुकुंदाचार्य:"जो दुर्घटना हुई उसका कारण कहीं न कहीं वो लोग तो नहीं", निजी कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे धोद

सीकर : सीकर के धोद में निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने एसएमएस अस्पताल अग्निकांड मामले पर बयान दिया। बालमुकुंदाचार्य ने परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलवार करते हुए कहा कि पूरी रात मुख्यमंत्री एसएमएस अस्पताल में थे। परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है।
बालमुकुंदाचार्य बोले- जो कारण हुआ, उसकी जांच होगी
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।
कांग्रेस के कार्यकाल पर सवाल उठाए
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर बालमुकुंदाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में मेंटेनेंस के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। कोई काम उन्होंने नहीं करवाया,5 साल होटलों में सरकार रही।कामों में खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं किया।
“जो दुर्घटना हुई है उसका कारण वो लोग तो नहीं है”
आगे कहा कि हमारी सरकार जब से बनी है हर मोर्चे पर काम कर रहे है। भाजपा का एक-एक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता 24 घंटे सेवा भाव के कार्य कर रहा है।बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि उनको सोचना चाहिए कि 5 साल में उन्होंने क्या किया है। जो दुर्घटना हुआ है उसका कारण कहीं न कहीं वो लोग तो नहीं है।