[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेजाजी बोर्ड को शुरू कर विशेष बजट देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तेजाजी बोर्ड को शुरू कर विशेष बजट देने की मांग

तेजाजी बोर्ड को शुरू कर विशेष बजट देने की मांग

चिड़ावा : राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से राजस्थान में तेजाजी बोर्ड का संचालन शुरू कर विशेष बजट आवंटित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रामकुमार पूनियां को ज्ञापन सौंपा गया।

महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी और जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2023 में तेजाजी बोर्ड का गठन तो किया था, लेकिन अब तक उसका संचालन शुरू नहीं हुआ है।

जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने कहा कि तेजाजी बोर्ड के सक्रिय होने से जाट समाज के उत्थान से जुड़ी योजनाओं को गति मिलेगी। जिला उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन, उपाध्यक्ष विरेंद्र कोठारी और चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लांबा ने भी बोर्ड को शीघ्र शुरू कर विशेष बजट देने की मांग रखी।

इस मौके पर जयसिंह बराला, बलवीर धनखड़, सोनू फोगाट, विक्रम लांबा, अमित बेनीवाल, कपिल फोगाट, नितेश डांगी, अजय फोगाट, कृष्ण लांबा, हरिश फोगाट, अनुप भालोठिया, उमेश डांगी, कर्मवीर श्योराण और कैप्टन सुरेंद्र महला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles