[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में रेनीवाल फाउंडेशन ने शुरू की एम्बुलेंस:आर्थित रूप से कमजोर वर्ग के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में रेनीवाल फाउंडेशन ने शुरू की एम्बुलेंस:आर्थित रूप से कमजोर वर्ग के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी

सुजानगढ़ में रेनीवाल फाउंडेशन ने शुरू की एम्बुलेंस:आर्थित रूप से कमजोर वर्ग के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में आश्रय रेनीवाल फाउंडेशन ने ‘पे बाई हार्ट’ एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया है। यह सेवा शनिवार सुबह आश्रय वृद्धाश्रम, नाइयों की बगीची, जाजोदिया स्कूल के पीछे शुरू की गई। फाउंडर मनोज रेनीवाल ने बताया कि मॉडर्न सुविधाओं से लैस यह एम्बुलेंस कमजोर तबके के लोगों के लिए पूरी तरह निशुल्क रहेगी। एम्बुलेंस सेवा के लिए 9413178415, 9216663639 और 9414585250 नंबरों पर कॉल किया जा सकता है। इस अवसर पर यशोदा रेनीवाल, राधेश्याम लाटा, प्रेम जोशी, शिव भगवान मोयल, श्याम स्वर्णकार, सुबीर तोदी, ओमप्रकाश शर्मा, महेश शर्मा, भागीरथ सोनी, अमरचंद चौधरी, धर्मचंद सेन, परमेश्वर शर्मा और हरि शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles