फतेहपुर बाइपास पर रामदूत मित्र मंडल भंडारे का उद्घाटन:पैदल चलने वाले यात्रियों की पीठ और बैग पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए
फतेहपुर बाइपास पर रामदूत मित्र मंडल भंडारे का उद्घाटन:पैदल चलने वाले यात्रियों की पीठ और बैग पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए

चूरू : रामदूत मित्र मंडल ने फतेहपुर बाइपास पर सालासर पदयात्रियों के लिए निःशुल्क भंडारे का उद्घाटन किया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने इसका उद्घाटन किया। भंडारे का विधिवत शुभारंभ हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। डॉ. पुकार ने बताया कि भंडारे में पदयात्रियों के लिए 24 घंटे मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, यात्रियों के सोने के लिए रजाई-गद्दे, चाय, नाश्ता, खाना, नहाने के लिए गर्म पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। भंडारे में एक्यूप्रेशर के विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. पुकार ने सड़क हादसों में पदयात्रियों के घायल होने की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की। इन हादसों को रोकने के लिए, पैदल चलने वाले यात्रियों की पीठ और बैग पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य रात के समय वाहन चालकों को पदयात्रियों की उपस्थिति का संकेत देना है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर डॉ. पुकार ने कहा कि थके हुए पदयात्रियों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने मानव सेवा में धन और श्रम लगाने को मानवीय उदाहरण बताया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भंडारे में सभी निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं, चाहे वह धन से हो या मन और तन से।
भंडारे में समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर राजू कौशिक, दीपक शर्मा, संदीप ढाका, कुलदीप धेतरवाल, संदीप धेतरवाल, वासु कस्वां, श्रीचंद गोदारा, प्रमोद, हरिराम शर्मा राजपुरा, सुनील कुमावत, संदीप भाकर, संजय बागड़ी, श्याम, मगन पापटान, बाला, आनन्द राठी, सुनील शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।