[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में बाइक की टक्कर से युवक घायल:पैदल सालासर दर्शन करने जा रहा था, गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के लिए रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में बाइक की टक्कर से युवक घायल:पैदल सालासर दर्शन करने जा रहा था, गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के लिए रेफर

चूरू में बाइक की टक्कर से युवक घायल:पैदल सालासर दर्शन करने जा रहा था, गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के लिए रेफर

चूरू : एनएच-52 पर रतननगर के पास शनिवार सुबह एक बाइक सवार ने सालासर जा रहे पदयात्री को टक्कर मार दी। हादसे में भादरा निवासी नीतेश (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

गोगामेड़ी निवासी हरीसिंह ने बताया कि भादरा से 10 सदस्यों का एक समूह गुरुवार को सालासर पदयात्रा के लिए निकला था। शनिवार सुबह जब समूह के सदस्य रतननगर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आई एक बाइक ने नीतेश को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से नीतेश सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। साथी पदयात्रियों ने उसे एक निजी वाहन से रामगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। रामगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नीतेश की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे तुरंत 108 एंबुलेंस से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।

डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने घायल पदयात्री का इलाज किया और सिर में चोट के कारण सीटी स्कैन भी करवाया। फिलहाल, घायल पदयात्री नीतेश डीबी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।

Related Articles