[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ के लोहिया कॉलेज में आरओ वाटर कूलर का लोकार्पण:प्रवासी भामाशाह निर्मला मुसद्दी ने माता-पिता की स्मृति में लगवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ के लोहिया कॉलेज में आरओ वाटर कूलर का लोकार्पण:प्रवासी भामाशाह निर्मला मुसद्दी ने माता-पिता की स्मृति में लगवाया

रतनगढ़ के लोहिया कॉलेज में आरओ वाटर कूलर का लोकार्पण:प्रवासी भामाशाह निर्मला मुसद्दी ने माता-पिता की स्मृति में लगवाया

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ स्थित केशरी देवी लोहिया कन्या कॉलेज में शनिवार को एक आरओ वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। कोलकाता निवासी प्रवासी भामाशाह निर्मला मुसद्दी ने अपने माता-पिता की स्मृति में एक लाख रुपए से अधिक की लागत से यह वाटर कूलर स्थापित करवाया है।

पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने दोपहर में इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में चूरू और विशेषकर रतनगढ़ भामाशाहों का गढ़ रहा है। यहां के प्रवासी अपनी जन्मभूमि के विकास के लिए नियमित रूप से सहयोग करते हैं, जो गौरव का विषय है।

इस आरओ युक्त वाटर कूलर से कॉलेज की छात्राओं और स्टाफ के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों को भी शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध होगा। महर्षि ने इस बात पर जोर दिया कि प्रवासी भामाशाहों का आज भी अपनी जन्मभूमि से गहरा स्नेह है।

कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रंजिता बैद, वर्षा कुमारी, रजनी शर्मा, गौरव शर्मा, डॉ. राकेश कुमार महरिया, ऋषभ शर्मा, प्रदीप कुमार, अर्जुन सिंह फ्रांसा, दीनदयाल पारीक, ओमप्रकाश महर्षि, हिम्मत सिंह मालसी, साबू सिंह और राजेंद्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles