डॉ. लीलाधर दोचानिया को मिला भारत शिरोमणि लाइफटाइम गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड
शिमला में गांधी जयंती पर भव्य समारोह में हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राजस्थान सरकार में डिप्टी डायरेक्टर पद पर सेवाएं दे चुके और शिक्षा, पर्यावरण, पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डॉ. लीलाधर दोचानिया को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भारत शिरोमणि लाइफटाइम अचीवमेंट गोल्डन अवार्ड (स्वर्ण पदक) से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान शेखावाटी इतिहास कला शोध संस्कृत संस्थान, शिमला (राजस्थान) की ओर से आयोजित समारोह में संस्था के डायरेक्टर डॉ. रामानंद शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर दिया गया।
डॉ. दोचानिया अपने मिलनसार और समाजसेवी व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविरों और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने गौशालाओं को लाखों रुपए का सहयोग भी दिया है।
इससे पहले भी डॉ. दोचानिया को गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी थी और इसी वर्ष 2 जनवरी को शिमला ग्राम में आयोजित टी.सी. प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह में उन्हें टी.सी. प्रकाश शेखावाटी गौरव अवार्ड 2025 से भी नवाजा गया था।
डॉ. लीलाधर दोचानिया को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने पर सर्व समाज के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।