[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिर मुंडवाकर महिलाओं के कपड़ों में निकाला जुलूस:सीकर में सांड को बोलेरो से कुचलकर मारा था, पुलिस से बचने के लिए भेष बदला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सिर मुंडवाकर महिलाओं के कपड़ों में निकाला जुलूस:सीकर में सांड को बोलेरो से कुचलकर मारा था, पुलिस से बचने के लिए भेष बदला

सिर मुंडवाकर महिलाओं के कपड़ों में निकाला जुलूस:सीकर में सांड को बोलेरो से कुचलकर मारा था, पुलिस से बचने के लिए भेष बदला

सीकर : सीकर में जानबूझकर बोलेरो से कुचलकर सांड को मारने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर खेत में छुपे हुए थे। पुलिस दोनों को दबोचकर महिलाओं के कपड़े में ही लेकर बाजार में आई और मुंडन कर जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने के नारे लगाए। दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मारते नजर आए। सांड की मौत की घटना मंगलवार शाम (1 अक्टूबर) नेछवा थाना इलाके की है। दोनों घटना के बाद से फरार थे।

पुलिस से बचने महिलाओं के कपड़े पहनकर छुपे

लक्ष्मणगढ़ डीएसपी दिलीप कुमार और नेछवा SHO कृतिका सोनी ने बताया- सुजानगढ़ इलाके में एक खेत में दबिश देकर दोनों आरोपी शिवराज (26) निवासी नेछवा और प्रेमचंद (40) निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी नेछवा से सुजानगढ़ भागे थे और एक खेत में महिलाओं के पकड़े पहनकर छुपे थे। उन्हें लगा था कि महिलाओं के कपड़े में होने के कारण वे पुलिस से बच जाएंगे। टेक्निकल सोर्सेस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा।

अन्य आरोपियों की तलाश में बीकानेर भेजी टीम

पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को बीकानेर भेजा है। पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इन अपराधियों को न्याय के अधीन कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

संत समाज ने उठाई कड़ी सजा की मांग

वहीं दूसरी ओर संत महावीर जती जी महाराज, पंचम नाथ जी महाराज और दिनेश गिरी जी महाराज सहित अन्य संतों ने भी पुलिस से अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने का निवेदन किया है।

आरोपियों को फांसी देने की मांग

आरोपियों का नेछवा शहर के बाजार में जुलूस निकाला गया। दोनों को देखने काफी भीड़ लग गई। घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। आरोपियों ने जिस गाड़ी से सांड को मारा, उसे पहले ही जब्त कर लिया गया था।

सबसे पहले देखिए- आरोपियों के जुलूस की PHOTOS…

1. हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे आरोपी

2. दोनों आरोपियों का का आधा सिर मुंडवाया

3. आरोपियों को फांसी देने की मांग

आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर भीड़ इक्ट्‌ठा हो गई और नारेबाजी की।
आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर भीड़ इक्ट्‌ठा हो गई और नारेबाजी की।
घटना वाले दिन 1 अक्टूबर की फोटो। दोनों आरोपी जानबूझकर गाड़ी से सांड को टक्कर मारते हुए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
घटना वाले दिन 1 अक्टूबर की फोटो। दोनों आरोपी जानबूझकर गाड़ी से सांड को टक्कर मारते हुए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

Related Articles