मोइ सद्दा में बाबा रामदेव जी व संत भीमदास महाराज की मूर्तियों की स्थापना
भव्य कलश यात्रा, हवन-पूजन और भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मोइ सद्दा : गांव मोइ सद्दा स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में रविवार को भक्तिमय माहौल के बीच बाबा रामदेव जी और संत भीमदास महाराज की मूर्तियों की स्थापना की गई। वर्तमान पीठाधीश्वर महंत फतेहदास महाराज ने बताया कि शनिवार रात को बाबा का भव्य जागरण आयोजित हुआ। रविवार प्रातः कालीन बेला में श्रद्धालुओं की अगुवाई में भव्य कलश यात्रा मूर्तियों के साथ निकाली गई। दोपहर में सारी धाम के महंत कैलाश दास महाराज के मुख्य आतिथ्य में विधि-विधान से हवन-पूजन कर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी और संत भीमदास महाराज के चरणों में नमन कर गांव और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विशेष सहयोग व उपस्थिति देने वालों में संजयदास महाराज, ओमप्रकाश लूनीया, संजय ठेकेदार (हिसार), शक्तिसिंह, हरिराम, विनोद कुमार, चमन लूनीया, रोहीताश चिड़ावा, रोशनलाल लूनीया, विक्रम लूनीया, इंद्रजसिंह, रामचंद्र, हरिसिंह, बजरंग सैनी, सेवानाथ नालपुर, रामरतन सिरसला, रतिनाथ महाराज सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।