[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भैरूंजी महाराज की ज्योत के साथ मेला शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भैरूंजी महाराज की ज्योत के साथ मेला शुरू

भैरूंजी महाराज की ज्योत के साथ मेला शुरू

पचलंगी : मातेश्वरी कॉलोनी में मातेश्वरी कुश्ती दंगल, भैरूंजी व देवनारायण महाराज का 46वां तीन दिवसीय वार्षिक मेला मंगलवार रात्रि को भजन संध्या से शुरू हुआ। पुजारी ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि बानसूर के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। मुख्य मेला बुधवार को भैरूंजी महाराज व देवनारायण महाराज कि ज्योत के साथ शुरू हुआ। संतों के सानिध्य मे कौमी एकता सम्मेलन व धर्म सभा का आयोजन हुआ।

दोपहर बाद शाम को नेकीराम छावसरी ने ऊंट-घोड़ी का नृत्य हुआ। रामसिंह कुड़ी व सुरेन्द्र कुड़ी की ओर से भण्डारा हुआ। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, पंडित विनोद जोशी, भामाशाह गजेंद्र सिंह शेखावत, द्वारका प्रसाद पटेल, बाबूलाल पटेल, जानकीवल्लभ मंदिर पुजारी मुरारी लाल चोटिया, परसाराम ठेकेदार, कैलाश सैनी, ओमप्रकाश बबेरवाल, मुक्तिलाल सैनी, राहुल बड़सरा, कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles