जसरापुर अस्थल मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन
जसरापुर अस्थल मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर के अस्थल मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा जसरापुर द्वारा संघ शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी के पावन अवसर पर भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के सदस्यों और स्थानीय समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, ध्वजारोहण एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके बाद शाखा लगाई गई और सामूहिक प्रार्थना करवाई गई, जिससे कार्यक्रम की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा और बढ़ गई।
मुख्य वक्ता मास्टर कैलाश महला, प्रांत सह प्रचार प्रमुख, ने संघ की सौ वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने शताब्दी वर्ष में किए जाने वाले विशेष कार्यों, सामाजिक संकल्पों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। मास्टर कैलाश ने पर्यावरण संरक्षण, नागरिक मित्रता, कुटुंब प्रबोधन और सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शस्त्र पूजन के माध्यम से विजयदशमी के प्रतीक स्वरूप अच्छाई की बुराई पर जीत के संदेश को अपनाया और समाज में सामूहिक जागरूकता एवं सकारात्मक योगदान की भावना को मजबूत किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक अरुण पुरोहित, सुरेंद्र अनिल, जसरापुर उपखंड कार्यवाह राजकुमार, निर्माण रघुवीर योगी, कमल, सुरेश, मास्टर, राजेश पंच, सुशील कुमावत, सुरेंद्र कुमावत, अनिल कुमार, श्यामलाल, ओमपाल खरकड़ा, रमेश चेजारा, परिधि सिंह, उषा चेजारा, नीतू चेजारा सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाया और संघ के आदर्शों तथा राष्ट्रीय सेवा के महत्व को रेखांकित किया।