[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंड्रेला में सोमवार को पहली बार मैराथन दौड़:नगर पालिका का ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, प्रथम 20 विजेताओं को मिलेगा इनाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

मंड्रेला में सोमवार को पहली बार मैराथन दौड़:नगर पालिका का ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, प्रथम 20 विजेताओं को मिलेगा इनाम

मंड्रेला में सोमवार को पहली बार मैराथन दौड़:नगर पालिका का 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, प्रथम 20 विजेताओं को मिलेगा इनाम

मंड्रेला : मंड्रेला नगरपालिका द्वारा सोमवार को नगर के इतिहास की पहली मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान और ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के उपलक्ष में आयोजित हो रही है। 5 किलोमीटर लंबी यह दौड़ सुबह 8 बजे राजगढ़ रोड स्थित बिजारणियां ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगी और झुंझुनूं बाईपास पर समाप्त होगी।

विजेता को मिलेगा 11 हजार का इनाम

इस आयोजन में नगर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। दौड़ के विजेताओं को नगद पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए जाएंगे। प्रायोजकों की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को ₹11,000, द्वितीय को ₹5,100, तृतीय को ₹3,100, चतुर्थ को ₹2,100 और पांचवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को ₹1,100 की नगद राशि व प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा।

प्रथम 20 विजेताओं को भी मिलेगा मेडल

इसके अतिरिक्त, शीर्ष 20 विजेताओं को नगरपालिका की ओर से मेडल और भामाशाह द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। दौड़ में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को नगरपालिका की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया – नगरपालिका का उद्देश्य मंड्रेला को स्वस्थ और स्वच्छ नगर के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से युवाओं में अनुशासन और ऊर्जा का संचार होता है, और यह आयोजन स्वच्छता और कर-जागरूकता जैसे सामाजिक संदेशों को भी बढ़ावा देगा।

मंड्रेला की पहली मैराथन दौड़

कार्यकारी अधिकारी (ईओ) सन्नी भांबू ने कहा कि मंड्रेला के इतिहास में यह पहली मैराथन दौड़ है, जिसमें नगर के हर वर्ग और आयु के लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों का लक्ष्य नगर में खेलों और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक माहौल बनाना है।

Related Articles