[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के लंबोर बड़ी की गोशाला में जागरण:शहीदों की वीरांगनाएं सम्मानित, हरियाणा से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी, श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के लंबोर बड़ी की गोशाला में जागरण:शहीदों की वीरांगनाएं सम्मानित, हरियाणा से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी, श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमे

सादुलपुर के लंबोर बड़ी की गोशाला में जागरण:शहीदों की वीरांगनाएं सम्मानित, हरियाणा से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी, श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमे

सादुलपुर : सादुलपुर के गांव लंबोर बड़ी स्थित श्री मनसा माता गोशाला में शनिवार को भजन जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र सहित हरियाणा से आए प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिससे श्रोता देर शाम तक मंत्रमुग्ध रहे। मुख्य कलाकार ओमप्रकाश मुंडेलवाल ने ‘राम मेरे घर आना’ और ‘मीरा बुलवा पीहर’ जैसे भजन गाकर लोगों को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। निशा राठौड़ ने ‘जागो हिंदू जागो’ भजन प्रस्तुत कर माहौल में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार किया।

हरियाणा से आए रामेर महला सहित अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। गोशाला कमेटी ने कार्यक्रम में आए महमानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान शहीदों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। उन्हें माल्यार्पण करने के साथ शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कई भामाशाहों ने गोशाला के विकास के लिए नकद सहयोग राशि प्रदान की। श्रद्धालु भजनों की धुन पर देर शाम तक श्रद्धा और उत्साह के साथ झूमते नजर आए। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कुलदीप मलिक और मानसिंह ने सुचारू रूप से किया। आयोजन की सफलता और श्रद्धालुओं की सक्रिय सहभागिता ने इसे यादगार बना दिया।

Related Articles