सरदारशहर केवीके में इफको का प्रशिक्षण कार्यक्रम:नैनो यूरिया-डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया
सरदारशहर केवीके में इफको का प्रशिक्षण कार्यक्रम:नैनो यूरिया-डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया

सरदारशहर : इफको द्वारा शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) सरदारशहर में सहकारी व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारी समितियों के प्रबंधकों को नवीनतम कृषि तकनीकों और इफको उत्पादों की जानकारी देना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको जयपुर के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. ए. पी. सिंह ने किसानों और सहकारी समितियों को संबोधित किया। उन्होंने पारंपरिक दानेदार यूरिया-डीएपी के स्थान पर नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
डॉ. सिंह ने बताया कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से फसलों की संतुलित वृद्धि होती है, रोग और कीटों का प्रकोप कम होता है, रसायनों पर खर्च घटता है और मिट्टी और जल की गुणवत्ता में सुधार होता है। उन्होंने नैनो उर्वरक की खरीद पर प्रति बोतल 10 हजार रुपए की दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में इफको एमसी के आरएम अनिल बिश्नोई और राज्य कार्यालय जयपुर के क्षेत्र प्रतिनिधि अभिषेक भी उपस्थित रहे। अभिषेक ने खेती में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर प्रकाश डाला। इफको चूरू के क्षेत्र प्रतिनिधि अजय कुमार जाखड़ ने खाद आवंटन, भुगतान प्रणाली और इफको के नए उत्पादों की जानकारी दी। अनिल बिश्नोई और विजयपाल ने कृषि रसायनों तथा फसली बीमारियों के बारे में बताया, जबकि डॉ. मुकेश शर्मा ने रबी फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन और कीट रोकथाम पर किसानों को सुझाव दिए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केवीके सरदारशहर के हेड एवं इंचार्ज डॉ. वी. के. सैनी ने की। इसमें विनोद कुमार, एसएफए मनोज कुमार ढाका, नवनीत सहित सरदारशहर क्षेत्र की लगभग 50 सहकारी समितियों और इफको फ्रेंचाइजियों के प्रबंधकों ने भाग लिया।