[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में शहरी सेवा शिविर:नर्सिंग अधिकारी ने 38 लोगों को पिलाया काढ़ा, ऊर्जा विभाग ने पांच शिकायतों का भी मौके पर किया निपटारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में शहरी सेवा शिविर:नर्सिंग अधिकारी ने 38 लोगों को पिलाया काढ़ा, ऊर्जा विभाग ने पांच शिकायतों का भी मौके पर किया निपटारा

उदयपुरवाटी में शहरी सेवा शिविर:नर्सिंग अधिकारी ने 38 लोगों को पिलाया काढ़ा, ऊर्जा विभाग ने पांच शिकायतों का भी मौके पर किया निपटारा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में आयोजित शहरी सेवा शिविर में शुक्रवार 26 सितंबर को एक विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र महज 30 मिनट में जारी कर दिया गया। हालांकि, इस शिविर में कुछ लोगों ने शिकायत की कि पालिका अधिकारियों और राजस्व कार्मिकों से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। वहीं, पिछले साल ऑनलाइन कराए गए किसानों के भूमि संबंधी कागजातों का फायदा उन्हें अब तक नहीं मिला है।

नगर पालिका कार्यालय में लगे इस शिविर में शहर के डोडीहाला निवासी मनोज कुमार और पिंकी सैनी को उनकी शादी का प्रमाण पत्र तुरंत मिल गया। शिविर प्रभारी रामावतार सैनी ने जमात निवासी गिरधारीलाल हरुराम को पट्‌टा जारी किया, जबकि घनश्याम शर्मा का नामांतरण तस्दीक किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप कुमावत और नर्सिंग अधिकारी राजकुमार ने 38 लोगों को काढ़ा पिलाया। ऊर्जा विभाग से संबंधित पांच शिकायतों का भी मौके पर निपटारा किया गया। सफाई निरीक्षक विष्णु सर्पटा ने सफाई संबंधी समस्याओं का समाधान करवाया।

शिविर में आए रामावतार सैनी ने बताया कि पिछले साल किसानों की जमीन और कागजात ऑनलाइन कराने के लिए शिविर लगाए गए थे, लेकिन उन शिविरों में पंजीयन कराने वाले किसानों को अब तक इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इस कारण किसानों को किसान निधि का नुकसान हो रहा है।

किसानों को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उनकी पत्रावली किस स्तर पर लंबित है। राजस्व कार्मिक इस संबंध में सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं। पटवारी कृष्ण स्वामी ने बताया कि तहसीलदार से बात करके सोमवार को समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

शिविर में कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था, लेकिन छोटे कर्मचारियों से संबंधित कार्यों में आमजन को थोड़ी राहत मिली। इस मौके पर महेंद्र सैनी, सुरेश सैनी, चुका गुर्जर, रामावतार सैनी, अमन तुनगरिया और पूनम चावरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles