[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) एवं राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का हुआ विलय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) एवं राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का हुआ विलय

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) एवं राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का हुआ विलय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) एवं राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का विलय संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमडी चौपदार (अध्यक्ष, राजस्थान मदरसा बोर्ड) थे, जबकि अध्यक्षता राजेश दहिया (विधानसभा प्रत्याशी, भाजपा) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सोहु, आत्माराम (सीबीओ नवलगढ़), प्रो. जयलाल सिंह, विकास अधिकारी सीताराम, मोतीलाल आलडिया, राकेश देवठिया, जयसिंह माठ, सिंहराज सिंघल, सीबीईओ बुहाना वेदप्रकाश रांगेय, पालाराम मेवता, संतोष व मोना वर्मा उपस्थित रहे।

संघों का विलय राजेश दहिया, प्रो. जयलाल सिंह और हरलाल सिंह बड़वासी के प्रयासों से संभव हो पाया। वक्ताओं ने नामांकन वृद्धि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रवृत्ति, रोस्टर रजिस्टर संधारण और शिक्षा नीति 2020 जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे। यह विलय संगठनात्मक एकता को मजबूत करेगा और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में नई ऊर्जा देगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंद्राज सिंह भूरिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और पदाधिकारियों-ग्यारसीलाल जिनोलिया, राधेश्याम खारिया, पुरुषोत्तम बागोतिया, राजेश हरीपुरा, प्रमोद रैया, पवन आलडिया, किशन सिंह राव, सुभाष सेवदा, कुलदीप कांटीवाल, नंदलाल फुलवा, शिवकरण निर्मल, तनसुख सानेल, पवन वर्मा लुणा, मदनलाल गुडेसर, सरोज तंवर, सुमनलता, अनीता जिनोलिया, सुनीता सुनिया, सरिता कल्याणीयां, संगीता आलडिया, गज्जू निर्मल, मनभरी, रामावतार बोयल, जेपी आलडिया, महिपाल सेवदा आदि मौजूद रहे।

Related Articles