जे.जे.टी. विश्वविद्यालय में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम, महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य
जे.जे.टी. विश्वविद्यालय में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम, महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में “आह्वान – दुर्गा पूजा महोत्सव 2025” श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्तीय अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रामनिवास सोनी और कपिल जानू उपस्थित रहे।
पूरे माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना और धुनुची नृत्य का आयोजन हुआ। इसके बाद प्राध्यापिकाओं व छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए और विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं, जिनमें ग्रेट गेटअप, मेरा परम मित्र और बॉलीवुड हुक स्टेप प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रहीं।
इस दौरान महिला गरिमा बढ़ाने की शपथ भी दिलाई गई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मधु गुप्ता और विशिष्ट अतिथि प्रेमलता टिबरेवाला रहीं। आयोजन की संयोजिका डॉ. कंचन कुमारी और सह संयोजिका डॉ. विनीता कुमारी थीं। संचालन डॉ. नाजिया हुसैन व डॉ. आरती पंवार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय माला ने प्रस्तुत किया। महिला अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्राओं की उत्साही सहभागिता से यह महोत्सव अविस्मरणीय बन गया।