बडाऊ में नवरात्र महोत्सव: मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना, दुर्गा व भगवान शंकर की झांकी ने आकर्षित किया श्रद्धालुओं को
बडाऊ में नवरात्र महोत्सव: मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना, दुर्गा व भगवान शंकर की झांकी ने आकर्षित किया श्रद्धालुओं को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : बडाऊ गांव के मुख्य बाजार स्थित मैन चोक में ग्राम वासियों के सहयोग से चल रहे दुर्गा पूजा नवरात्र महोत्सव में चौथे दिन मां कूष्मांडा की पंडित रामधन शर्मा एवं पंडित शंकर लाल शर्मा के सानिध्य पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने दीप, धूप और पुष्प अर्पित कर मां से सुख-समृद्धि की कामना की। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए तथा प्रसाद वितरित किया गया।
पंडित रामधन शर्मा ने बताया सुबह 9:15 बजे एवं सांय 7:15 बजे मां दुर्गा की आरती होती है। प्रतिदिन अलग-अलग देवी-देवताओं की झांकी सजाई जाती है। झांकी को देखने के लिए आसपास गांव के लोग इकट्ठे हो जाते हैं। आज माता दुर्गा एवं भगवान शंकर की झांकी दिखाई गई।इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, बने सिंह, सुशील शर्मा, ओम विजय सिंह, नवीन शर्मा, गोविंद अग्रवाल, अभिषेक सोनी, राजकुमार कुमावत, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, हितेश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।