[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी उप कारागृह का जिला जज दीपा गुर्जर ने किया औचक निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी उप कारागृह का जिला जज दीपा गुर्जर ने किया औचक निरीक्षण

खेतड़ी उप कारागृह का जिला जज दीपा गुर्जर ने किया औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने शुक्रवार को खेतड़ी उप कारागृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में सफाई व्यवस्था, कैदियों की रहने-सहने की स्थिति, भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गईं। जिला जज दीपा गुर्जर ने जेलर तुलसीराम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कैदियों को मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा और अनुशासन को बनाए रखने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण दल में एडीजे प्रेम सिंह धनवाल, एडीजे द्वितीय सरिता चौधरी, एसीजेएम सीमा कुमारी, एमजीएम विनोद कुमार, एसडीएम मुकेश चौधरी और डीएसपी करणी सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जेल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आगे भी इन्हें और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।जिला जज दीपा गुर्जर के इस औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में सतर्कता देखी गई और व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया गया।

Related Articles