क्लासरूम में उल्टी करने पर छात्र से प्रधानाध्यापक ने की मारपीट
जूते से पीटने व बाल नोचने का आरोप, परिजनों ने थाने में दी रिपोर्ट

रींगस : दादिया रामपुरा स्थित न्यू एरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छठीं कक्षा के छात्र से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। छात्र के परिजनों ने रींगस पुलिस थाने में प्रधानाध्यापक बलबीर महला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित छात्र की दादी ने बताया कि 25 सितंबर को क्लासरूम में उल्टी करने पर प्रधानाध्यापक ने छात्र को जूतों से पीटा और उसके बाल नोच डाले। इसके बाद परिजन जब शिकायत लेकर विद्यालय पहुंचे तो स्टाफ ने महिलाओं के साथ भी गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया।
पीड़ित छात्र की बड़ी बहन सुहाना बानो ने आरोप लगाया कि भाई की तबीयत खराब होने पर शिक्षक को सूचना दी गई थी। शिक्षक ने पहले छात्र को अपने पास बैठा लिया, लेकिन कुछ देर बाद अचानक हमला कर दिया और बेरहमी से जूतों से पीटने लगे। छात्र के बेहोश होने के बाद भी मारपीट जारी रही।
परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, जब प्रधानाध्यापक बलबीर महला से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाकर थोड़ी देर बाद कॉल करने की बात कही, लेकिन इसके बाद बार-बार संपर्क करने पर भी फोन नहीं उठाया।