बबाई में माली सैनी समाज संस्था खेतड़ी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल 28 सितम्बर, रविवार को
बबाई में माली सैनी समाज संस्था खेतड़ी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल 28 सितम्बर, रविवार को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं की खेतड़ी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 28 सितम्बर 2025, रविवार सुबह 10 बजे बबाई के एक निजी विद्यालय में आयोजित होगा।समारोह की अध्यक्षता सिंघाना प्रधान सरला सैनी करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री उपस्थित रहेंगे।तहसील अध्यक्ष देवाराम सैनी और जिला संगठन मंत्री अशोक सैनी नानुवाली ने बताया कि यह कार्यक्रम विशाल और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले व खेतड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।कार्यक्रम का संयोजन महावीर प्रसाद सैनी (बबाई) द्वारा किया जाएगा।