[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काला चश्मा लगाकर पहुंची बुजूर्ग महिलााएं, किया डांस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

काला चश्मा लगाकर पहुंची बुजूर्ग महिलााएं, किया डांस

तो ननद-भाभी और देवरानी-जेठानी की जुगलबंदी भी दिखी रैम्प पर

झुंझुनूं : स्त्री शक्ति महिला समूह की ओर से तीन दिवसीय डांडिया-गरबा नाइट्स राविरा-2025 के दूसरे दिन राविरा-2025 में काफी रौचक प्रतियोगिता देखने को मिली। इस दौरान 60 से 75 साल तक की बुजूर्ग महिलाएं भी ओल्डी गोल्डी प्रतियोगिता के तहत काला चश्मा लगाए हुए रैम्प पर पहुंची और डांस करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया।तो वहीं अकसर आपसी नोंक-झोंक के लिए पहचाने जाने वाले ननद-भाभी और देवरानी-जेठानी का रिश्ता भी अलग ही अंदाज और भरपूर जुगलबंदी के साथ देखने को मिला।

ननद-भाभी व देवरानी-जेठानी एक साथ कदमताल करते हुए सज-धज कर रैम्प वॉक पर उतरी। इस दौरान मिसेज डांडिया, मिस डांडिया, बेस्ट डांसिंग सखियां, बेस्ट जोड़ी समेत अन्य कई प्रतियोगिताओं में भी उत्साह नजर आया। सभी प्रतियोगिताओं में 250 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर डॉ. मीना शेखावत, ललित राठौड़, सुमन मील, रविता चौधरी, डॉ. शालू टीबड़ा, सुनिता टीबड़ा, सुनिता चौधरी, प्रियंका भार्गव, ज्योति मांजू, आकांक्षा लोयल, डॉ. कीर्ति, डॉ. संगीता उदयपुरिया, डॉ. शशि मोरोलिया, दीपिका आबूसरिया, डॉ. नीरमा चाहर, अंजू शर्मा, शशि नूनियां, संतोष तंवर, सोनू जांगिड़ व डॉ. तनुश्री आदि मौजूद रहे।

Related Articles